सुलतानपुर: जिले की सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के पक्ष में आ गई हैं। उन्होंने मांग की है कि महिला पहलवानों को इंसाफ मिले।

बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती पहलवानों का धरना और प्रदर्शन पिछले 11 दिनों से जारी है। इस दौरान कई किसान संगठनों, सियासी दलों और अन्य सामाजिक संगठन के नेता भी पहलवानों के प्रोटेस्ट को समर्थन दे चुके हैं। इनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, वामपंथी नेता वृंदा करात सहित दर्जनों नेता शामिल हैं। वहीं इन नेताओं की लिस्ट में अब बीजेपी सांसद मेनका गांधी भी शामिल हो चुकी है। सांसद मेनका गांधी से जब धरने पर बैठी महिला पहलवानों के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने धरने पर बैठी महिला पहलवानों के लिए बस इतना ही कहा कि यह अफसोस की बात है। भगवान करें उन्हें न्याय मिले। मेनका संजय गांधी अपने चार दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर में है। इस दौरान वह महिला पहलवानों के पक्ष में नजर आईं।

गौरतलब है कि भारतीय पहलवान और उनका समर्थन कर रहे सैकड़ों महिला, बुजुर्ग और नौजवान न्याय की आस में बीते 11 दिनों से जंतर-मंतर पर बैठे हैं। चिलचिलाती धूप, गर्मी और बारिश का सामना कर रहे ये इंटरनेशनल मेडल विजेता खिलाड़ी अब तक सत्ता पर काबिज़ शीर्ष लोगों को नींद से उठाने में नाकामयाब रहे हैं। या यूं कहें कि जानते-बूझते ये खिलाड़ी देश के शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी का शिकार बने हुए हैं। कभी इनकी लाइट काट दी जाती है, तो कभी पानी बंद कर दिया जाता है। इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों ने तो कई तरह की धमकी के भी संगीन आरोप लगाए हैँ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights