जानसठ रोड स्थित एक खेल के मैदान में आज जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने मंच से बोलते हुए कहा कि आप सभी लोगों को ममता बालियान के समर्थन में वोट करनी है।
केंद्रीय मंत्री ने मीनाक्षी स्वरुप को भी वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों प्रत्याशियों को वोट करनी है, तभी हमारे दोनों प्रत्याशी नगरपालिका पहुंच पाएंगे और विकास कार्य कर पाएंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता हरीश अहलावत, भाजपा नेता राहुल गोयल वार्ड 18 से प्रत्याशी ममता बालियान, भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।