इस कार्यक्रम की सुरक्षा में 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही SWAT की टीम को भी यहां तैनात किया जाएगा। यहां पर उच्च तकनीक वाले उपकरण और हथियारों से लैस पुलिस के वाहन तैनात रहेंगे जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जी20 के शिखर सम्मेलन से पहले इसे रिहर्सल के तौर पर किया जा रहा है। तकरीबन 120 एकड़ में पुनर्विकसित प्रगति मैदान को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए दिल्ली के सभी जिलों की स्पेशल यूनिट, ट्रैफिक यूनिट को तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सितंबर माह में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मचारी पूरे दिन तैनात रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए अधिकारियों का एक वर्ग, एनएसजी आईईसीसी के भीतर जाएगा।

विशेष पुलिस आयुक्त यातायाद एसएस यादव ने बताया कि हमे जी20 की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई है, इसके लिए यातायात विभाग ने पर्याप्त व्यवस्था की है। लुटियंस क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। प्रगति मैदान सुरंग को आज बंद कर दिया गया है। एनएसजी पीएम मोदी को यहां सुरक्षा मुहैया कराएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights