सोशल एनालिस्ट और क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म को पहले दिन मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। जो कि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन की कमाई से कई ज्यादा है। इस खबर से सलमान खान के फैंस को झटका लग सकता है।
पोन्नियिन सेल्वन (PS 2) के पहले दिन की कमाई के साथ-साथ फैंस का भी धमाकेदार रिव्यू सामने आया है। जहां फैंस ने फिल्म को बाहुबली (Baahubali) से बेहतर बताया है। तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड कर रही है। यह तमिल फिल्म है, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें चियान विक्रम (Chiyan Vikram), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), जयम रवि, कार्थी (Karthi) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने लीड रोल निभाया है। इसकी कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। पहले दिन से ही फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।