इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी है। ऐसे में किसी भी समय पेट्रोल और डीजल महंगा होने की खबर आ सकती है। वैश्विक स्तर पर अमरीकी क्रूड 2.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.34 डॉलर प्रति बैरल और लंदन ब्रेंट क्रूड 2.80 प्रतिशत उछलकर 88.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम तीन चुनौतियों उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता से निपट रहे हैं। अभी उपलब्धता को लेकर कोई चिंता नहीं है। भारत 27 देशों की बजाय 39 देशों से कच्चा तेल आयात कर रहा है। ऐसे में किसी क्षेत्र में समस्या है तो हम दूसरे से तेल प्राप्त कर सकते हैं। सामर्थ्य का सवाल उपलब्धता से जुड़ा है। ऐसे में बाजार में उपलब्ध तेल की मात्रा अचानक कम हो जाती है तो कीमतें बढ़ सकती है। कीमतों की स्थिरता के लिए हरित ऊर्जा का बढ़ोतरी जारी है।
फिलहाल शुक्रवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर रहा।