जवानों की शहीद होने को लेकर सेना की ओर एक बयान जारी किया गया। जिसमें सैन्य अधिकारी ने बताया कि हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर ने पूर्वी सिक्किम में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन चलाते समय अपनी जान गंवा दी है।
जवानों की शहीद होने को लेकर सेना की ओर एक बयान जारी किया गया। जिसमें सैन्य अधिकारी ने बताया कि हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर ने पूर्वी सिक्किम में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन चलाते समय अपनी जान गंवा दी है।
वहीं आतंक प्रभावित राज्य जम्मू कश्मीर में इस साल सेना को भारी क्षति पहुंची है। पुंछ और राजौरी जिले में सुरक्षा बलों की ओर से घुसपैठ रोकने ने लिए आतंकियों से कई बार मोर्चा लेना पड़ा। सोमवार को सेना के जम्मू की पीर पंचाल इलाके में एक खूंखार आतंकी ढेर कर दिया। दावा किया जा रहा है कि पिछले एक दशक से इलाके में ये आतंकी सक्रिय।
सेना ने बताया कि सोमवार तड़के नियंत्रण रेखा पर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। रक्षा प्रवक्ता की ओर जारी बयान के मुताबिक मुठभेड़ में गोली लगने के एक आतंकी ढेर हो गया। जबकि दूसरा नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहा था। सेना ने उसे भी ढेर कर दिया।