सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त वसीम उर्फ मॉडल के फरार होने में मदद करने वाले दो शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ज्ञात हो दिनाँक 03.06.2024 को वादी उ0नि0 विवेक वैधवान पुलिस लाईन सहारनपुर थाना सदर बाजार सहारनपुर की लिखित तहरीर पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 310/24 धारा 223/224/120बी भादवि बनाम 1. वसीम उर्फ माडल पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर 2. टीपू उर्फ मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर 3. सुहेल पुत्र दलीप निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर 4. का0 दीपक कुमार पुत्र नामालूम पुलिस लाईन थाना सदर बाजार सहारनपुर पंजीकृत कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए वांछित अभुयुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.06.2024 को थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुकदमे के दो शातिर वांछित अभियुक्तगण 1. टीपू उर्फ मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर 2. सुहेल पुत्र दलीप निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर को अग्रसेन चौक के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण को अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त सुहैल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं वसीम उर्फ मॉडल उर्फ जॉन का दोस्त हूँ तथा टीपू उर्फ मोहसीन, वसीम उर्फ मॉडल का भाई है। वसीम उर्फ माडल के दोस्त उक्त मुकदमे में जमानत पर है वह हमे उक्त मुकदमे की तारीख बताते रहते थे और हम उन तारीखो पर आकर न्यायालय परिसर में वसीम की पेशी के समय आते जाते मिल लेते थे। वसीम में हमसे कहा था कि मुझे लग रहा है कि मुझे सजा हो जायेगी इसलिये मैं जेल से भागना चाहता हूँ तथा यह भी कहा था कि दिनांक 03.06.2024 को कोर्ट में पेशी पर आउंगा उस दिन तुम मेरे भाई टीपू उर्फ मोहसीन को साथ लेकर कचहरी में आ जाना तथा मैं मौका देखकर तुम लोगो के सहयोग से पुलिस वालो से छूटकर भाग निकलूंगा। इसी योजना के तहत दिनांक 03.06.2024 को हम वसीम को भगाने के प्रयास में स्कूटी लेकर कचहरी में आये थे तथा पेशी से वापस आते समय हम लोग वसीम उर्फ मॉडल के दोनो तरफ चलने लगे थे तभी वसीम उर्फ मॉडल ने धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी निकाल ली और हमसे भागने का इशारा किया तभी हम तीनो वहाँ से कैन्टीन की तरफ भाग गये थे। कचहरी में काफी भीड़ थी हम भीड़ में से होते हुये पुलिस से छिपते हुये मौका देखकर न्यायालय परिसर से बाहर आये। मोहसीन द्वारा लायी हुई स्कूटी पर वसीम उर्फ मॉडल को बैठाकर वहाँ से भाग गये थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी थाना सदर बाजार, सहारनपुरा
अति० नि० संजीव त्यागी थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
उ0नि0 नन्नू सिंह थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
है०का0 ललित थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
है0का0 नरेश थाना सदर बाजार, सहारनपुर।
का0 रोहित थाना सदर बाजार, सहारनपुर।