मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना की तभी पुलिस में बदमाश के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शातिर बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद की गई है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान बिल्ला उर्फ गुडडू पुत्र यासीन निवासी बघरा थाना तितावी के रूप में हो पाई है।
क्षेत्र अधिकारी फुगाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
थाना तितावी पुलिस द्वारा नहर पटरी छतैला पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार रुकने का इशारा किया मगर चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायर जोक दिया और मोटरसाइकिल को वापस लेकर भागने लगा। वही वही पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली का शिकार होकर घायल हो गया। क्षेत्राधिकार फुगाना ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश पर जनपद के साथ-साथ पड़ोसी जनपदों के थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है वही तीन मुकदमों में शातिर बदमाश वांछित भी चल रहा हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नेमचन्द, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण कुमार शर्मा, उप निरीक्षक ललित कुमार कांस्टेबल भूदेव सिंह एवं कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।