उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली लिखित परीक्षा 23 अगस्त को पूरी हुई। परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में कुल 56674 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए, जबकि 78144 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन करीब 21 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

दरअसल, सुबह 10 से दोपहर 12 और दिन में 3 से शाम 5 बजे तक शहर के 81 केंद्रों पर परीक्षा चल रही थी। प्रत्येक सेंटर के गेट ठीक 930 बजे बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। डीएम ने बताया कि प्रति पाली 3972 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से पहली पाली में कुल 10957 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 10513 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को तीन स्तरों पर चेकिंग का सामना करना पड़ा। निर्देश के बावजूद जूते-मोजे पहन कर आए अभ्यर्थियों को उन्हें उतारना पड़ा। चश्मा और हेयरपिन भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सख्ती और जांच से अलग प्रत्येक केन्द्र के चप्पे-चप्पे की लाइव फुटेज सीसीटीवी से कंट्रोल रूम में देखी जा रही थी। हर परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल जैमर भी लगाए गए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights