चौसाना। विद्युत लाइन के तार चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया तार बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है। अंकित पुत्र रामवीर निवासी गांव गागोर विद्युत ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि चौसाना क्षेत्र के गांव पठानपुरा में विद्युत लाइन बदलने के लिए 1200 मीटर पीवीसी केबल गोदाम से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें मंगलवार को पुलिस ने सलीम पुत्र खलील निवासी गांव छोटा कुंडा थाना गंगोह सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी किया गया 815 मीटर पीवीसी केबल बरामद किया है। पकड़े गये सलीम ने बताया कि मोसेरे भाई के साथ मिलकर पठानपुरा से प्लास्टिक के कट्टों में भरा बिजली का तार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बताया कि चोरी किए गए तार को गंगोह में बिलाल कबाडी के यहां बैचने गये थे। बताया कि बिलाल सस्ते में खरीदना चाहता था, जिसके चलते हमने दस हजार रुपए में 275 मीटर केबल बेच दिया था। बताया कि बचे हुए केबल को हम करनाल बैचने जा रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी देखकर साजिद ओर बिलाल फरार हो गये। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया चौसाना क्षेत्र से चोरी किए गये बिजली के तार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया तार बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है।