मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशानुसार जनपद भर में चलाए जा रहे वंचित हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर आदि के घर पकड़ अभियान के चलते शहर कोतवाली पुलिस ने किदवई नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान
आमिर उर्फ सोनू उर्फ तोल्लन पुत्र तसव्वर उर्फ लाला निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई हैं। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक तस्कर के कब्जे से 420 नशीली गोलियां एलप्राजोलम बरामद की है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए तस्कर को जेल भेज दिया है।