बरेली। इज्जतनगर के सौ फुटा रोड स्थित मिथलापुरी में 27 मई को लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया और पकड़ा गया। जबकि उसका साथी, दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा।

27 मई सोमवार को मिथलापुरी कालोनी निवासी ब्रेड का कारोबार करने वाली 65 वर्षीय विधवा महिला अवधेश को दो लुटेरों ने उनके ही घर में बन्धक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उनकी सोने की चेन, कुंडल, मोबाइल और दस हजार रुपये लूट लिए थे। अवधेश घर पर अकेली ही रहती हैं। उनका बेटा महाराष्ट्र में एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता है। बेटी बरेली सिंचाई विभाग में कार्यरत है। घटना की पुलिस द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी वीर सवरकर नगर तक पैदल जाते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
बुधवार की रात करीब 10 बजे इज्जतनगर एसआई मुकेश चौहान, सिपाही संदीप सिंह के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सिद्धार्थ नगर केंद्रीय विद्यालय के पास दो युवक स्कूटी से जाते हुए दिखे। शक होने पर जब उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। फायर एसआई मुकेश चौहान की बाईं कनपटी से छू कर निकल गया। वहीं, जवाबी फायर में प्रेमनगर क्षेत्र के मौलानगर निवासी बदमाश लकी उर्फ फैजान पुत्र असलम की बाईं टांग में गोली लगी। वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जबकि उसका दूसरा साथी संजयनगर निवासी बदमाश अमर सिंह भागने में कामयाब हो गया।
दोनों बदमाश शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। जानकारी के मुताबिक 15 बोर का तमंचा व स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस ने घायल आरोपी व एसआई को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights