मातगुंवा इलाके में अवैध कट्टा फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से फैक्ट्री संचालक, अवैध हथियार खरीददार गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों से अवैध हथियार, अधबने हथियार व निर्माण सामग्री जब्त कर संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

थाना मातगुंवा पुलिस को रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम नीमटोरिया बूदौर में अवैध हथियार बनाकर बेचने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। थाना मातगुंवा पुलिस ने ग्राम नीमटोरिया बूदौर पहुंचकर संबंधित स्थान पर छापा मारा तो सुखलाल विश्वकर्मा अवैध हथियार देसी कट्टा निर्माण का काम कर रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस घेराबंदी की वजह से पकड़ा गया। अवैध हथियार निर्माण सामग्री, औजार,हथियार, कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। फैक्ट्री संचालक सुखलाल द्वारा विक्रय किया हुआ हथियार 315 बोर का देसी तमंचा खरीददार त्रिलोक सिंह चौहान निवासी ग्राम नदया थाना महाराजपुर को ग्राम परा चौकी के पास से गिरफ्तार कर जब्त किया गया।
आरोपी हथियार फैक्ट्री संचालक व विक्रेता तथा खरीददार के पास से एक 315 बोर का चालू देसी कट्टा, दो 315 बोर के कट्टे, अधबने, एक 12 बोर का कट्टा अधबना, टेस्टिंग हेतु 315 बोर के दो खाली खोखे, 12 बोर के दो जिंदा कारतूस एवं पांच खाली खोखे, दो अधबने बैरल, 15 नग स्प्रिंग, एक लोहे का बका, दो लोहे की रेती, आरी ब्लेड, ड्रिल मशीन, प्लास, अन्य औजार व लोहे की चादर का टुकड़ा जब्त किया गया।
एएसपी विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक व विक्रेता तथा खरीददार के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक सुखलाल विश्वकर्मा के विरुद्ध पूर्व से अवैध हथियार संबंधी दो अपराध दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज कर जेल भेजा जा रहा है। जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, पिछले 6 माह में जिले में 200 से अधिक अवैध हथियारों के मामलों में कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। ग्राम गहरवार व थाना नौगांव क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा में चलित अवैध हथियार फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध हथियार, अधबने हथियार व निर्माण सामग्री जब्त किये गए थे।
अवैध हथियार फैक्ट्री छापामार कार्रवाई में थाना प्रभारी मातगुंवा उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उप निरीक्षक धनीराम तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, मुकेश कुशवाहा, राम मिलन, ओम प्रकाश, जयचंद, आरक्षक अंकित सोनी, कुलदीप, सत्यनारायण, देवीचरण, पंकज यादव, रवि परसरिया, दिलीप, सुभाष, महिला आरक्षक साक्षी सिंह की भूमिका रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights