उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है। मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस और SOG टीम पर गोलियां चला दीं। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी चाचा को एनकाउंटर में मार कर घायल किया है। मिठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ हरदत्तनगर गिरन्ट के देवरा गांव के पास हुई है। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब हो कि श्रावस्ती के थाना हरद्दतनगर गिरन्ट के अचरौरा शाहपुर में एक चाचा ने अपनी 5 साल की मासूम भतीजी के साथ बलात्कार किया और उसको खून में लथपथ अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को पांच वर्षीय बालिका गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई थी। जहां पहुंचा आरोपी चाचा 21 वर्षीय गोकुल उसे टॉफी का लालच देकर स्कूल के पीछे ले गया। जहां उसने बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और उसे खून में लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची हरद्दतनगर गिरन्ट की पुलिस ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया था। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। वहीं एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया था कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।