जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है रात के करीब एक बजे बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली हैं।
कोल्हुई थाने के सोनपीपरी गांव के पास आधी रात के करीब पुलिस से बदमाशों का आमना सामना हो गया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। साथ ही उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है वह लोग कुछ दिनों पहले सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में एक ज्वेलरी की दुकान लूट कर फरार हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक बदमाश गोंडा, एक गोरखपुर और एक कोल्हुई का रहने वाला है।
गोंडा के बदमाश उल्फत अली के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। फिलहाल तीनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।