दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे पहलवानों से मिलने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंची। बुधवार को दिल्ली के पिछले 11 दिनों से देश के पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पीटी उषा ने कुछ दिन पहले धरना पर बैठे खिलाड़ियों को अनुशासनहीन बताया था।

उषा के दौरे से एक दिन पहले मंगलवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने मामले की जांच में देरी को लेकर रोष जताया था। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि पूर्व महान खिलाड़ी पीटी उषा और उसके एथलीट आयोग (एसी) की चेयरपर्सन एमसी मैरी कॉम जो एक बॉक्सिंग आइकन हैं ने उन्हें एक तरह से अकेला छोड़ दिया है।

पीटी उषा ने पिछले हफ्ते कहा था कि पहलवानों को अधिक अनुशासन दिखाना चाहिए था जबकि खेल मंत्रालय की निगरानी समिति की प्रमुख मैरी ने मौजूदा विरोध पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पीटी उषा के बयान पर साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने नारजरी जाहीर की थी।

मंगलवार को आईओए के एथलीट आयोग के सदस्य ओम प्रकाश करहाना पहलवानों के समर्थन में सामने आए और कहा, उन एथलीटों को न्याय मिलना चाहिए जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ 7 रेसलर्स ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उनपर दो FIR दर्ज कराई हैं। ओलंपिक एसोशियन ने भी मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई थी। इसमें मैकीकॉन, रेसलर योगश्वर दत्त शामिल थे। हालांकि कमेटी की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights