प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का उद्घाटन करेंगे, दुनिया भर की नजर इस समिट पर लगी है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और चार समझौतों पर दस्तखत भी हुए थे।
इस बैठक से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने एक रोड शो किया जो कि करीब 3 किमी लंबा था। यह रोड शो एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक हुआ। आपको बता दें कि गुजरात समिट का उद्घाटन आज सुबह 9.45 बजे होगा।
जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज दोपहर 1.50 बजे चेक गणराज्य के पीएम पेट्र फियाला के साथ बैठक करेंगे। आपको बता दें कि चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री भारत पहुंच चुके हैं, वो वाइब्रेंट गुजरात समिट के मुख्य अतिथि हैं।
जहां गुजरात में ये सब होगा, वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा आज से असम और अरुणाचल के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि इन तीन दिनों में नड्डा कई बैठकों में हिस्सा लेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या में आज बीजेपी नेताओं की मीटिंग होगी। आपको बता दें कि 22 जनवरी को यहां पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। जिसमें पीएम मोदी समेत देश के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला सुनाना है। पूरे देश की निगाहें इस ओर लगी हुई हैं।