छत्तीसगढ़ में की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी के चुनावी प्रचार की कमान आज खुद पीएम मोदी संभालने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ बस्तर से प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं। विशेष बात यह है कि पीएम अपने अपने ‘गुरु’ गांव से चुनावी शंखनाद करेंगे।

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि गौरवशाली आदिम संस्कृति से परिपूर्ण बस्तर की पावन धरा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन करते हैं।

गौरवशाली आदिम संस्कृति से परिपूर्ण बस्तर की पावन धरा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन करते हैं।#आमचो_मोदी pic.twitter.com/8boVM1z1af

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 8, 2024

पीएम मोदी आज दोपहर में 12 बजे बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के समर्थन में सभा करेंगे। भाजपा को 2019 में इसी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में प्रधानमंत्री का यही से प्रचार का आगाज करना बीजेपी खेमे में उत्साह का संचार कर रहा है। सोमवार को ​​जगदलपुर जिले के छोटे से गांव आमाबाल में पीएम नरेंद्र मोदी सभा करेंगे। खास बात यह है कि यह गांव पीएम मोदी का ‘गुरु’ गांव भी है।

दरअसल, यह क्षेत्र भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता बलिराम कश्यप का क्षेत्र माना जाता है, 2023 के विधानसभा चुनाव में जब प्रधानमंत्री मोदी यहां प्रचार करने आए थे, तब बलिराम कश्यप का जिक्र करते हुए उन्हें अपना गुरू बताया था, मोदी ने कहा था कि जब भी बस्तर आता हूं तो बलिराम कश्यप की याद जरूर आती है, क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ सिखाया था। वर्ष 1998 में पीएम नरेंद्र मोदी अभिवाजित मध्य प्रदेश के प्रभारी थे, तब यह छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी जाते थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights