हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर में सोमवार को एक रोडवेज बस के पलट जाने से कुछ स्कूली छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पहाड़ी क्षेत्र के पास हुई इस दुर्घटना में घायल होने वाले बच्चों की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।
कालका के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया, ‘‘हरियाणा रोडवेज की बस से हुई दुर्घटना में घायल हुए लोगों में कुछ स्कूली छात्र भी शामिल हैं।’’ जब पूछा गया कि इस दुर्घटना में कितने स्कूली छात्र घायल हुए हैं, तो अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पूरी जानकारी जुटा रहे हैं’’। पुलिस ने बताया कि छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।