मुज़फ़्फ़रनगर। नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुज़फ़्फ़रनगर को इंदौर बनाने का सपना तो दिखाया दिया मगर बीच मझधार मे ही छोड़ दिया गया। व्यापारी विक्की चावला का कहना है कि नगर पालिका चेयर मैन द्वारा गद्दी संभालते ही जोश जोश मे मुज़फ़्फ़र नगर को इंदौर बनाने के सपने दिखा दिये, मगर सपनो की हकीकत शहर मे बने शौचालयों एवं ढलाव घरों की बद हालत इंदौर के सपनो की हकीकत बयां कर रही हैं। सोमवार को झांसी रानी व्यापार मंडल द्वारा विभिन्न मांगो के समाधान करवाये जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है। व्यापारियों द्वारा मांग पत्र के माध्यम से नगर पालिका के द्वारा नहीं की जा रही है सफाई व्यवस्था जिस व्यापारी है परेशान। 2 साल से लगातार नालों की सफाई के लिए रकम तो आ रही है मगर सफाई दूर दूर तक दिखाई नही दे रही हैं। नगर पालिका के 100 कदम की दूरी पर एक शौचालय बनवाया गया है, जिसकी सफाई किये हुए सदियाँ बीत गई। झांसी की रानी के व्यापारी बदबूदार शौचालय से परेशान हो गए हैं, ना कोई सफाई करने वाला ना ही कोई देखरेख करने वाला है। 6 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ था शौचालय जिसमें जाने की तो दूर की बात पास खड़े होने भी धुबार है। वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन शौचालय का विकास नहीं हो पाया। झांसी रानी के चारों ओर अतिक्रमण है नगर पालिका व्यापारियों को परेशान कर रही है अतिक्रमण करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं।