पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को लेकर कई सारे खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान से संबंधों के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम जासूस ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधों की गहन जांच कर रही है। जांच करने के बाद उसके घर से एक डायरी बरामद हुई है। उस डायरी में पाकिस्तानी यात्रा और अपने देश भारत लौटने का जिक्र किया है।

डायरी में क्या मिला?

बता दें कि एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, डायरी में उन्होंने 10 दिन की पाकिस्तान यात्रा से अपने देश भारत लौटने का जिक्र किया है। इसमें लिखा है कि इस दौरान मुझे पाकिस्तान के लोगों से बहुत प्यार मिला। हमारे सब्सक्राइबर और दोस्त भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए हमें जो दो दिन मिले, वे काफी नहीं थे।

पाकिस्तान को कहा पागल और रंगीन

जासूस ज्योति मल्होत्रा ने अपनी डायरी में पाकिस्तान को पागल और रंगीन बताया। साथ में यह भी कहा कि पड़ोसी देश में उनके अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ​​ने अपनी एक एंट्री में पाकिस्तानी अधिकारियों से की गई अपनी एक विनती भी लिखी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि वहां के मंदिरों की रक्षा करें और भारतीयों को उनके परिवारों से मिलने दें, जिनसे वे 1947 में अलग हो गए थे।

ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी

ट्रैवल विद जो नामक चैनल चलाने वाली 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जिन्हें 16 मई को हिसार स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ​​पर शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश से थे संपर्क

बता दें कि हरियाणा पुलिस और जांच एजेंसियों ने यह भी पाया है कि मल्होत्रा ​​नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ नियमित संपर्क में था। हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि मल्होत्रा ​​ने दानिश के संपर्क में होने की बात कबूल की है। दानिश कथित तौर पर उसे अपनी संपत्ति के रूप में विकसित कर रहा था। दानिश को अब भारत द्वारा अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights