पाकिस्‍तान से अंजू भारत लौट आई है। वह अपने दो बच्‍चों व पति को छोड़कर प्रेमी नसरुल्‍लाह के प्‍यार में पाकिस्‍तान चली गई थी। वहां जाकर नसरुल्‍लाह से निकाह करने के साथ ही धर्म बदलकर अंजू से फातिमा नाम रख लिया था।

बुधवार को पाकिस्‍तान की अंजू की वतन वापसी अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्‍ते हुई है। भारत में दाखिल होने के बाद ही अंजू की पहली तस्‍वीर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंजू अभी बीएसएफ के कैंप में है। उल्‍लेखनीय है कि अंजू अपने पति अरविंद व दो बच्‍चों के साथ राजस्‍थान के अलवर जिले भिवाड़ी में रहती थी। यहीं से सोशल मीडिया के जरिए अंजू की जान-पहचान पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से हुई थी।

21 जुलाई 2023 को अंजू जयपुर में फ्रेंड से मिलने जाने की कहकर घर से निकली और टूरिस्‍ट वीजा पर पाकिस्‍तान चली गई। वहां जाकर नसरुल्‍लाह से शादी करके रह रही थी। अब करीब 4 माह बाद पहली बार भारत लौटी है।

बता दें कि अंजू थॉमस मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जिले के गांव टेकनपुर की रहने वाली है। अंजू का बचपन यूपी के जालौन जिले में बीता। साल 2007 में अंजू की शादी यूपी के बलिया निवासी अरविंद कुमार के साथ हुई। शादी के बाद अंजू व अरविंद भिवाड़ी में रह रहे थे। दोनों की प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे।

भारत की अंजू और पाकिस्‍तान के नसरुल्‍लाह की प्रेम कहानी उस वक्‍त सामने आई जब भारत में नोएडा के सचिन मीणा के लिए पाकिस्‍तान की सीमा हैदर अपने चार बच्‍चों को साथ लेकर नेपाल के साथ नोएडा आई थी। फर्क बस इतना है कि अंजू अपने दोनों बच्‍चों को इंडिया ही छोड़कर पाकिस्‍तान गई थी।

अंजू के पाकिस्‍तान में चार महीने कैसे बीते? इसका सहज अंदाजा सीमा हैदर की जिंदगी से लगाया जा सकता है। सीमा हैदर नोएडा में सचिन मीणा के परिवार व रिश्‍तेदारों में घुलमिल सी गई। यहां करवा चौथ, रक्षाबंधन व दीपावली जैसे त्‍योहार मनाती नजर आई। विश्‍वकप में भारत के लिए प्रार्थना करती भी दिखी। घर-परिवार के कई कार्यक्रमों में सीमा हैदर सचिन मीणा परिवार की महिलाओं के साथ नाचती-गाती नजर आई थी, मगर पाकिस्‍तान से अंजू की कोई ऐसी वीडियो व तस्‍वीरें कभी सामने नहीं आई थी।

बता दें कि साल 2020 में अंजू की सोशल मीडिया के पाकिस्‍तान के नसरुल्‍लाह से जान पहचान हुई थी। दोनों शुरुआत में चैट किया करते थे। फिर दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। कॉल व वीडियो कॉल पर बात होने लगी। धीरे-धीरे दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई तो मिलने का प्‍लान बनाया। अंजू ने पासपोर्ट बनवाया। अंजू को 4 मई 2023 को पाकिस्तान एंबेसी ने टूरिस्ट वीजा जारी किया।

भिवाड़ी की ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाली अंजू ने ऑफिस से लीव ली और पति से कहा कि वह जयपुर में दोस्‍त से मिलने जा रही है। जल्‍द ही लौट आएगी। फिर पाकिस्‍तान पहुंच गई। वहां जाने के बाद धर्म परिवर्तन व नसरुल्‍लाह से निकाल की जानकारी सामने आई।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights