बागपत जिले में मौजूद जमीन के मालिक पाकिस्तान में बैठे रहे और उनकी जमीन बागपत में बिकती रही। वह करीब 80 करोड़ रुपये की जमीन एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेची गई।
अब गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय से जमीन खरीदने और बेचने वाले 21 लोगों को नोटिस जारी किया है। नोटिस से हड़कंप मचा है। इन सभी को 25 अक्तूबर यानी आज लखनऊ में पेश होना होगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।