पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ज़ियारत जिले में मंगलवार को सात स्थानीय लोगों के गोलियों से छलनी शव मिले। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ज़ियारत के उपायुक्त ज़काउल्लाह दुर्रानी ने बताया कि ये शव सुबह चोटीयार इलाके में मिले। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी सात लोगों की हत्या एक ही समय की गई। शव मिलने के तुरंत बाद, उग्र लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई और राजमार्ग पर धरने पर बैठ गई जिससे यातायात बाधित हुआ। दुर्रानी ने कहा, “हम पर्दशनकारियों से बात कर रहे हैं ताकि चोटीयार और ज़ियारत को जोड़ने वाला राजमार्ग खाली कराया जा सके।” उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है। बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात और गोलियों से छलनी शव मिलना कोई नयी बात नही है।
उधर,पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक तेल टैंकर में आग लग जाने से विस्फोट हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह आग टैंकर से तेल रिसने के कारण लगी। स्थानीय पुलिस अधिकारी अत्ता उल्ला ने बताया कि सोमवार को बलूचिस्तान प्रांत के नौशकी जिले में अग्निशमन कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, उस दौरान ही यह विस्फोट हो गया, जिसमें टैंकर चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ और अग्निशमन विभाग के कर्मियों में से कुछ लोग घायल हो गए।
क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने बताया कि लगभग एक दर्जन घायलों की हालत गंभीर है और कुछ को हवाई मार्ग से दक्षिणी शहर कराची ले जाया जा रहा है, जहां बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने प्रांत की राजधानी क्वेटा स्थित सरकारी अस्पताल का दौरा किया और उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।