पाकिस्तान की खराब स्थिति इस समय जगजाहिर है। पाकिस्तान इस समय न सिर्फ कंगाली और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, बल्कि देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय काफी तंग चल रही है। इसका असर पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स पर भी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स डूबने की कगार पर आ चुकी है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स देश की सरकारी और सबसे बड़ी एयरलाइन है। पर इसके बावजूद कंगाली से जूझ रही है। स्थिति इतनी खराब है कि इसकी कई उड़ानें रद्द की जा रही है। साथ ही स्टाफ का वेतन भी रोका जा रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स पर कई देशों के एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ को चुकाने वाली राशि भी बकाया है।

खराब स्थिति से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने मदद के लिए पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति से मदद की गुहार भी लगाईं है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने करीब 2290 करोड़ रुपये की मदद मांगी है, लेकिन उसकी गुहार को खारिज कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights