पंजाब के रहने वाले 6 भारतीय को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स का आरोप है कि ये 6 लोग 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच उनके मुल्क में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए और इसमें Border Security Force (BSF) की भी सहभागिता है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि पकड़े गए सभी युवक ड्रग्स और आर्म्स की स्मगलिंग करने की गिरोह में शामिल हैं।
पाकिस्तानी रेंजर्स के दावों को खारिज करते हुए BSF ने कहा है कि पड़ोसी मुल्क अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए इस तरह के दावे कर रहा है। BSF द्वारा कहा गया कि यह पड़ोसी मुल्क का सिर्फ रिएक्शन भर है, क्योंकि एक दिन पहले ही हमने पाकिस्तान के दो तस्करों को 29.26 किलो हेरोइन के साथ हमारे सीमा क्षेत्र में पकड़ा था। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों को भी हमने मार गिराया था। हर तरफ से पाकिस्तानी को घेरा जा रहा है। उनके पास कहने के लिए कुछ है नहीं इसलिए पाकिस्तानी आर्मी अब अपनी छवि बचाने के लिए इस तरह का दावा कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो पाकिस्तानी रेंजर्स को इन भारतीयों के पकड़े जाने का क्लेम 3 अगस्त के तुरंत बाद करना चाहिए था।
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक- पाकिस्तानी रेंजर्स इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात हैं। उन्होंने 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच 6 लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी भारतीय हैं और पंजाब से संबंध रखते हैं। ये लोग ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। भारतीय सेना की तरफ से किसी भी भारतीय नागरिक के लापता होने की जानकारी नहीं दी गई है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं- गुरमेज सिंह, शिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, विशाल, रतन पाल सिंह और गारवेंदर सिंह। ये सभी लोग पंजाब के फिरोजपुर, लुधियाना और जालंधर के बताए गए हैं।