बरेली। एक गरीब बाप अपने बच्चों की बर्फ के गोले के लिए जिद की वजह से जान गंवा बैठा। जेब में पैसे कम होने की वजह से वह 10 रुपये का बर्फ का गोला पांच रुपये में मांग रहा था लेकिन कड़ी धूप में घर से ठेला खींचते हुए कई किलोमीटर दूर गांव में पहुंचा वर्फ के गोले वाला इसके लिए तैयार नहीं हुआ। कहासुनी में ही बात इतनी बड़ी कि बर्फ के गोले वाले ने सूजा घोंपकर बच्चों के सामने ही उनके पिता की हत्या कर दी।
फतेहगंज क्षेत्र बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे ठाकुरद्वारा मुहल्ले का रहने वाला शेर सिंह माधोपुर गांव में बर्फ का गोला बेचने गया था। गांव के ही रहने वाले संजू वहां आकर खड़े हो गए तो उनके दो बच्चे बर्फ का गोला मांगने लगे। उनके पास उस वक्त 10 रुपये ही थे। तो उन्होंने शेरसिंह से पांच-पांच रुपये के दो गोले बनाने की बात कही, मगर शेरसिंह ने पांच रुपये का गोला बनाने से मना कर दिया। शेरसिंह ने कहा कि वह 10 रुपये से कम का गोला नहीं बनाएंगे।
संजू ने कहा कि अगर 10 रुपये में नहीं देना है तो यहां से चले जाओ, क्योंकि गोला देखकर बच्चे जिद कर रहे हैं। वहां से जाने को भी शेरसिंह ने मना कर दिया। कहा कि गोला यहीं खड़े होकर बेचेगा। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। इस पर शेरसिंह ने बर्फ तोड़ने वाली नुकुले सूजे से संजू के ऊपर हमला कर दिया। उन पर कई वार किए। जिससे संजू गम्भीर घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े। जानकारी पर सभी मुहल्ले के लोग एकत्र हो गए। शेरसिंह को पकड़ लिया। पुलिस को फोन कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान संजू ने दम तोड़ दिया। मृतक संजू के भाई ने बताया चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था संजू। उनकी पत्नी भूरी की चार साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। संजू के तीन बेटियां हैं। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी पंजीकृत की गई है।