केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि गुजरात, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे।

सोनोवाल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में अपने मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत के रणनीतिक महत्व को पहचानते हुए मंत्रालय महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में समर्पित क्लस्टर विकसित कर रहा है।

अगले पांच वर्षों में मंत्रालय का अनुमान है कि कंटेनर को संभालने की क्षमता चार करोड़ टीईयू (बीस फुट समकक्ष इकाई) तक पहुंच जाएगी, जिससे देशभर में 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) अकेले अपनी कंटेनर क्षमता को मौजूदा 66 लाख टीईयू से बढ़ाकर एक करोड़ टीईयू कर देगा। मंत्री ने यह भी कहा कि हाइड्रोजन विनिर्माण केंद्र स्थापित करने के लिए दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (डीपीए) और वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह ट्रस्ट (वीओसीपीए) में 3,900 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

उन्होंने कहा कि इससे आने वाले वर्षों में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जेएनपीए आने वाले महीनों में एक करोड़ टीईयू की कंटेनर संभालने की क्षमता हासिल करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह बनने जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights