जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पांच जजों की संवैधानिक बेंच का गठन किया है। सीजेआई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआई गवई और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। 11 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ से मामले पर जल्द सुनवाई की अपील की थी। बता दें कि केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था।