मुजफ्फरनगर की अंतराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान उनके पति सचिन प्रताप सिंह के खिलाफ किराए के मकान से सामान चुराने और तोड़फोड़ का आरोप लगा है। मकान मालिक ने नौचंदी थाने में अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या उनके पति के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित मकान मालिक ने दिव्या उसके पति पर फ्लैट का सामान चुराने का आरोप लगाया है।
मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर का है। यहां बसेरा अपार्टमेंट में बबीता गुप्ता का घर है। बबीता गुप्ता ने नौचंदी थाने में शिकायत करी कि उन्होंने अपना फ्लैट दिव्या काकरान उसके पति सचिन प्रताप सिंह को फुल फर्नीशड रूप से दिया था। प्रापटी डीलर ने ही इसकी डील कराई थी 10 अप्रैल 2023 को 15हजार रुपया महीना किराए पर फ्लैट दिया। बबीता ने शिकायत करी कि दोनों किराएदारों ने 15 जून 2023 को अचानक घर खाली कर दिया और चाबी प्रापर्टी डीलर हर्षित को सौंप दी।
बबीता ने आरोप लगाया कि जब वो शाम को मकान में चैकिंग करने गई तो मकान में काफी तोड़फोड़ मिली। काफी सामान भी गायब मिला। इसकी वजह से मकान को काफी नुकसान हुआ है। पीड़िता को 30 हजार रुपए की राशि का भी नुकसान हुआ है।
दिव्या के भाई दीपक काकरान ने बताया कि दो महीने दिव्या, सचिन इस घर में रहे थे। एसी अलग-अलग रूम में कराए, फ्रिज भी रिपेयर कराया। मकान मालिक पर एडवांस किराए के 15हजार रुपए बकाया था। मकान मालिक न तो उस एडवांस मनी का एडजेस्टमेंट किया। न ही रिपेयरिंग, पेंट, मेंटिनेंस का खर्चा दिया। बल्कि दिव्या के ऊपर 41हजार रुपए का बिल चढ़ा दिया। इसके बावजूद मकान मालिक ने दिव्या के खिलाफ ही थाने में शिकायत कर दी। एक महीने पहले ही घर चेंज कर लिया था। एसी का रिमोट, लाइटर, चादर जैसी चीजों की चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं। ऐसी चीजें को कौन चुराते हैं। हमारा वकील और सचिन भी उनके खिलाफ थाने जाएंगे। एक महीने पहले से बताया था कि खाली कर देंगे इसके बावजूद वो लोग दबाव बनाकर हमारी छवि खराब रहे हैं। ब्रोकर के हाथों हमने पैसे दिलवाए और सारा रेंट भी दिया है।
वहीं नौचंदी थाना प्रभारी का कहना है कि दिव्या काकरान, उनके पति सचिन के खिलाफ तहरीर मिली है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पहलवान दंपत्ति को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।