यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारत में चल रहे पहलवानों के विरोध पर एक नया बयान जारी किया है। रेसलिंग के सबसे बड़े संगठन UWW ने भारतीय पहलवानों के प्रति किए गए व्यवहार की निंदा की है। UWW ने भारतीय अधिकारियों द्वारा अब तक की गई जांच के परिणामों की कमी पर भी असंतोष व्यक्त किया। UWW ने बृजभूषण के खिलाफ जांच पर निराशा व्यक्त की और 45 दिनों के भीतर डब्ल्यूएफआई के चुनाव नहीं होने पर भारत को सस्पेंड करने की धमकी दी है। बता दें कि पहलवान कल गंगा नदी में मेडल को बहाने हरिद्धार पहंचे थे। किसान नेता नरेश टिकैत ने उनको समझाकर रोका। इसके साथ ही टिकैत ने केंद्र सरकार को पांच दिन का समय दिया है।
UWW ने भारतीय अधिकारियों से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है। कुश्ती संघ ने कहा कि वह विरोध करने वाले पहलवानों की स्थिति और सुरक्षा को समझने के लिए उनके साथ बैठक करेगा। वहीं UWW ने संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग कई समय से भारत में हो रहे पहलवानों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखी है। वहीं भारतीय महासंघ (WFI) अध्यक्ष को प्रारंभिक चरण में ही अलग कर दिया गया है जिस कारण में वो वर्तमान में अध्यक्ष नहीं हैं। पिछले दिनों हुई पहलवानों की गिरफ्तारी के बाद मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया है।