पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी बीच सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील करते हुए भारत सरकार से अपने बच्चों को लौटाने की मांग की है।
वीडियो संदेश में गुलाम हैदर की भावुक अपील
पाकिस्तान निवासी गुलाम हैदर ने लगभग 38 मिनट का एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से गुहार लगाई है कि उनके चार बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए। उन्होंने दावा किया कि सीमा हैदर अब भी उनकी पत्नी है और उन्होंने तलाक नहीं लिया है। गुलाम ने वीडियो में कहा, “मैं दो साल से इंसाफ के लिए आवाज़ उठा रहा हूं। मेरे बच्चे मेरे दिल के टुकड़े हैं, उन्हें मुझसे दूर क्यों रखा जा रहा है?”
सीमा हैदर पर अवैध रूप से भारत में रहने का आरोप
गुलाम हैदर ने आरोप लगाया कि सीमा हैदर पिछले दो वर्षों से बिना वैध दस्तावेज़ों के भारत में रह रही है। उनका कहना है कि जब अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजा जा रहा है, तो सीमा को क्यों छूट दी जा रही है? उनका यह भी कहना है कि यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच की गंभीर कूटनीतिक स्थिति से जुड़ा हुआ है।
बच्चों की वापसी की मांग और वकील पर आरोप
गुलाम ने वकील एपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल पब्लिसिटी के लिए सीमा और सचिन का केस लड़ रहे हैं। “एपी सिंह को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं। वो मेरे बच्चों के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं। मैं अपने बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”