उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘निर्णायक कदम’ उठाएगी। भाजपा सांसद ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई इस तरह की नापाक हरकत करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएंगे।

‘100 हिंदुओं के बीच एक मुस्लिम का घर सुरक्षित है, लेकिन 50 मुसलमानों के बीच 10 हिंदुओं के घर सुरक्षित नहीं’
मिली जानकारी के मुताबिक, साक्षी महाराज ने कहा कि देश के आजाद होने और फिर विभाजन के बाद से लेकर आज तक लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम में हिंदुओं की पहचान पूछ-पूछकर निर्मम हत्या की गई, जो सभ्यता और मानवता की सारी सीमाएं लांघने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि आज तक दुनिया में कहीं भी एक भी उदाहरण ऐसा नहीं मिलेगा, जहां हिंदुओं ने इस तरह से मुसलमानों का कत्लेआम किया हो। योगी ठीक कहते हैं कि 100 हिंदुओं के बीच एक मुस्लिम का घर सुरक्षित है, लेकिन 50 मुसलमानों के बीच 10 हिंदुओं के घर सुरक्षित नहीं हैं।

ऐसे संकट के समय पूरे देश को एकजुट होना चाहिए: साक्षी महाराज
आपको बता दें कि एक सवाल के जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे संकट के समय पूरे देश को एकजुट होना चाहिए। विपक्ष को भी राजनीति छोड़कर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। किसी का बेटा, किसी का पति या प्रियजन इस हमले में गया है। अगर कोई ऐसी घटनाओं पर भी राजनीति करता है, तो उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights