पलामू: पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सह वर्तमान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने अपना नामांकन किया। नामांकन करने से पहले भाजपा प्रत्याशी सह सांसद विष्णु दयाल राम ने मेदिनीनगर शहर के बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना की। इसके बाद शिवाजी मैदान में एक कार्यक्रम कर पलामू समाहरणालय पहुंचे और पलामू उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष अपना नामांकन किया।
नामांकन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद शिवाजी मैदान से समाहरणालय तक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के हजारों नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा प्रत्याशी सह सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि उन्होंने आज अपना नामांकन किया है और 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने पलामू में बेहतर कार्य किया है और इस बार चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वे पलामू लोकसभा क्षेत्र में आम जनता की हर सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि पलायन, सिंचाई, बिजली समेत अन्य समस्याओं से निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।