राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर परिवहन विभाग के निरीक्षक और अन्य कर्मचारी को ट्रक वालों से अवैध वसूली करते हुए 1.47 लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में कहा कि सूचना के आधार पर दल ने भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर आकस्मिक जांच के दौरान परिवहन निरीक्षक महेश पारीक और अन्य कर्मचारी (गार्डस) को संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।