बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूरे राज्य में हाईवे और रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम करने का एलान किया है। उनके आह्वान पर समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पटना पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि “पेपर कब तक लीक होंगे? पप्पू यादव का बयान कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।”
बता दें कि पूर्णिया में भी BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं । कार्यकर्ता लोगों से अपने दुकानें, प्रतिष्ठानों को बन्द करने की अपील कर रहें हैं । बन्द समर्थक सरकार से BPSC के री एक्जाम की माँग कर रहे हैं । बन्द के कारण सड़कों पर ट्रक ,बस और चार पहिया वाहनों के चक्के थम गए हैं। अभी तक कहीं से भी कोई तोड़फोड़ या उपद्रव की खबर नही है ।
बता दें कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हम अपना काम कर रहे हैं सरकार को अपना काम करने दीजिए। अनशन जारी रहेगा। मेरे पास कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तो देखा जाएगा… मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं – और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं। नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वे केवल सत्ता में रहना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने कोविड के समय में बिहार के लोगों की मदद नहीं की। उन्हें बाकी चीजों की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें केवल सत्ता में रहने की चिंता है।”