सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने आज प्रेस वार्ता ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया की दिनांक 24 जनवरी को हुऐ हत्याकांड का एसपी सिटी एव सीओ द्वितीय के नेतृत्व में थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष त्यागी व पुलिस टीम एव स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व सर्विलांस टीम ने सफल अनावरण किया है। मामला है जहां एक युवक मनीष के आरोपी अभियुक्त कपिल पुंडीर की पत्नी से अवैध संबंध थे ।जब पति को संबंध में पता लगा तो उसने अपनी पत्नी को विश्वास में लेकर वह अपने दोस्त शेखर सैनी के साथ मिलकर युवक को घर बुलाया और घर बुलाकर शराब पिलाई जहां उसकी हथौड़ी से हत्या कर दी और शव को प्लान बनाकर छुपा दिया था ।पुलिस के लिए यह मर्डर चुनौती बन गया था।

वही अभियुक्त कपिल पुण्डीर उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मेरी पत्नी नीति के हमारे मोहल्ले में ही रहने वाले मनीष शर्मा उर्फ गुड्डू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष शर्मा व मेरी पत्नी तीन महीने से मौहल्ला हकीकतनगर में ही सालिगराम के मकान में किराये पर साथ रह रहे थे जिससे मौहल्ले में मेरी काफी बदनामी हो गयी थी। जिससे मैं व मेरी बेटी काफी परेशान रहते थे, कुछ दिन बाद मेरी पत्नी नीति व मनीष शर्मा की आपस में अनबन हो गयी थी तथा मेरी पत्नी वापस घर आकर रहने लगी थी, फिर भी मनीष मेरी पत्नी के पास आता जाता रहता था। मेरी पत्नी नीति ने ही मुझसे मनीष शर्मा को रास्ते से हटाने की बात कही थी। मैने व मेरी पत्नी नीति में मनीष शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी थी। दिनांक 24.01.2024 को योजना के तहत मनीष को विश्वास में लेने के लिये मैने उसे अपने घर बुलाकर शराब पिलाई थी तथा मनीष की हत्या करने के लिये मैने अपने खास जानकार शेखर सैनी पुत्र प्रमोद सैनी निवासी मौहल्ला कृष्णापुरी, गन्दे कुरो के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर से मनीष को रास्ते से हटाने की बात की थी और शेखर को अपनी पत्नी के इलाज के लिये पैसों की बहुत जरूरत थी। मैंने इसी बात का फायदा उठाते हुये शेखर को मनीष की हत्या के लिये तैयार किया और 01 लाख 35 हजार रूपये देने का वादा किया। शेखर को मैने 90 हजार रूपये पेशगी मनीष की हत्या से पहले दे दी थी। इसी योजना के तहत दिनांक 26.01.2024 को मैंने मनीष शर्मा को शाम के समय अपने घर बुलाया, मनीष अपनी पल्सर मोटर साइकिल लेकर आया था। उस समय घर पर मैं, मेरी बेटी व शेखर सैनी मौजूद थे। मेरी बेटी, मनीष के लिये चाय में नशाली पदार्थ मिलाकर लायी जिसे पीकर मनीष थोड़ी देर बाद बेहाश हो गया तब मैने अपने हाथो से मनीष का गला दबाया तथा शेखर सैनी ने हथौड़े से मनीष के सिर पर वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, खून ज्यादा ना फैले इसलिये मैंने मनीष के सिर को पॉलीथीन से कवर कर दिया और उसकी बॉडी को बैड के अन्दर छिपा दिया था, और हथौड़ा मैने धोकर घर में छिपा दिया था। उसके बाद शेखर सैनी मनीष की मोटर साइकिल को लेकर रात में ही माल गोदाम के पास रेलवे स्टेशन पर खड़ी करने गया और मेरी बेटी स्कूटी से उसके साथ गयी थी। मनीष का फोन शेखर नें वहीं स्टेशन पर ही फैक दिया था। उसके बाद मेरी पत्नी नीति मनीष के परिजनो को साथ लेकर हमारे घर आयी थी और उन्होने घर में मनीष की तलाश की थी जब उन्हे घर में मनीष नही मिला तो वे लोग वापस चले गये थे। उसी रात को सुबह 04 बजे में व मेरी बेटी व शेखर नें मनीष की लाश को अपनी गाड़ी महिन्द्रा KUV नं0- UP 11BL 4265 में डालकर ननौता क्षेत्र में भोजपुर के पास गंग नहर में फेंक दिया था। शेखर को मैने 90 हजार रूपये पहले ही दे दिये थे और बाकी पैसे लेने आज हमारे मौहल्ले मे ही रामलीला ग्राउण्ड के पास आने वाला था जिसे आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

 

*एसएसपी द्वारा एसपी सिटी व सीओ 2 को प्रशस्ति पत्र व खुलासा करने वाली पूरी टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई*

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights