सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी को प्रेमिका के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने वाला पति व प्रेमिका को थाना सरसावा पलिस द्वारा कछ ही घन्टो मे गिरफ्तार कर लिया गया। सरसावा थाने पर वादी भोपाल पुत्र दुलीचन्द निवासी ग्राम सरकडी शेख थाना देहात कोतवाली जिला सहारनपुर द्वारा लिखित तहरीर दी बताया कि वादी की पुत्री श्रीमति आशु उम्र 32 वर्ष की मृतका के पति अमित कुमार पुत्र स्व० नरेश सिह निवासी शेखपुरा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर द्वारा अपनी प्रेमिका करिश्मा पुत्री श्यामलाल निवासी ग्राम गुमटी थाना चिलकाना सहारनपुर के साथ प्लान बनाकर दोनो के अवैध रिश्तो में बाधक बनने वाली खुद की पत्नि मृतका श्रीमति आशु उम्र 32 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल की। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष थाना सरसावा द्वारा ग्रहण करके अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे एव क्षेत्राधिकारी नकुड के परिवेक्षण में पीएम रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार थाना सरसावा द्वारा मय हमराही फोर्स के अभियुक्त अमित कुमार पुत्र स्व० नरेश सिह निवासी शेखपुरा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर को गदरहेडी के आगे शेखपुरा वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता करिश्मा पुत्री श्यामलाल निवासी ग्राम गुमटी थाना चिलकाना सहारनपुर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को समय से मा०न्या० के समक्ष पेश किया जायेगा। वही पछताछ में अभियुक्त अमित ने बताया कि मेरे तथा करिश्मा के तीन साल से अवैध सम्बन्ध थे करिश्मा और मै शादी करना चाहते थे परन्तु मेरी पत्नि आशू इसका विरोध करती थी इसलिये मैने तथा करिश्मा ने प्लान बनाया तथा आशू की तबीयत खराब हुई तो मैंने गांव के डाक्टर को बुलाकर दिखाया तथा बीपी चैक कराया इसके उपरान्त मे डाक्टर से दवाई लेने गया तथा दवाई लाने पर जो दवाई डाक्टर ने दी थी वह दवाई बदलकर अपनी पत्नि आशू को करिश्मा के बतायेनुसार नींद की गोलिया दे दी तथा जब वह बेहोश हो गयी तो मैंने जो मफलर अपने सर पर बांध रखा है उसी से अपनी पत्नि आशू को गला घोट कर मार दिया तथा घरवालो को बताया कि आशू की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी है बी पी लो हो गया है तो आशू को लेकर सहारनपुर अस्पताल गये तथा डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने बताया कि आशू की मृत्यू हो चुकी है। अभियुक्त अमित ने बताया कि मैने ओर करिश्मा ने आशू की हत्या करने का प्लान बनाया था तथा दिनांक 27.12.23 की शाम को समय करीब 08.30 बजे मैने प्लान के हिसाब से आशू की मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रहे,
1. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, थाना सरसावा जनपद सहारनपुर ।
2. उ0नि0 सुभाष चन्द्र थाना सरसावा सहारनपुर ।
3.है0का0 अंकुर चौहान थाना सरसावा जनपद सहारनपुर ।
4. है0का0 सचिन चौधरी ताना सरसावा सहारनपुर ।
5.का0 अनुज कुमार थाना सरसावा जनपद सहारनपुर ।
6. का0 हरदयाल सिंह थाना सरसावा सहारनपुर
7. म0का0 सुनीता थाना सरसावा सहारनपुर
8. म0का0 निर्मला थाना सरसावा सहारनपुर ।