उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक अजब मामला सामने आया है। घर से भागकर लव मैरिज करने वाले कपल की शादी दो महीने भी नहीं टिक सकी। दरअसल शादी के बाद हिल स्टेशन घुमाने को लेकर दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया और मामूली अनबन के बीच रिश्ता खत्म होने तक का सबब बन गई। पति ने लगातार ताने सुनकर पत्नी को तीन तलाकर देकर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवती की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा। जब परिजनों ने उसके लिए घर के दरवाजें बंद कर दिए। फिलहल पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के घर पर पनाह ली है।