केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम में सिर्फ दो लोगों की चलती है वो मियां-बीबी (हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन) हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो पति-पत्नी की पार्टी बन कर रह गई है।
संजय सेठ ने कहा कि लोकतंत्र लोक और लाज से चलता है। जब लोकलाज की तिलांजलि दे दोगे तो फिर बचेगा क्या? सेठ ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 2 महीने बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जेएमएम के रसोई घर में बर्तन खटक रहे हैं और गिर रहे हैं। पूर्व सीएम और मंत्रियों की सरकार जासूसी कराती है, जो लोग पार्टी संगठन खड़ा किए उनको अपमानित किया जाता है।
संजय सेठ ने कहा कि 5 लाख हर साल रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा नहीं हुआ। पारा शिक्षकों के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया। सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ वादाखिलाफी की है।