मुरादाबाद जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने मकान के लालच में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी है।
सिर धड़ से अलग कर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया
पूरा मामला जिले के मझोला थाना क्षेत्र का है। पुलिस का कहना है कि आरोपी रिहान उर्फ़ शाने आलम ने 12 अप्रैल को अपनी पत्नी तबस्सुम की हत्या की थी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए पहले उसने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर नदी में फेंका। फिर धड़ को अपने ही घर में दफना दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने यूं बरताव किया मानो कुछ हुआ ही नहीं हो।
पुलिस पूछताछ में रेहान ने कबूला अपना जुर्म
बता दें कि तबस्सुम की गुमशुदगी की रिपोर्ट 18 अप्रैल को उसके मायके वालों ने दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस कार्रवाई में शक की सुई महिला के पति रिहान पर जाकर रुकी तो पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति रेहान ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल करते हुए सच उगल ही दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नदी से महिला का सिर और घर से उसका धड़ बरामद किया। पुलिस ने साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी कब्जे में ले लिया है।
पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट
एसपी नगर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया जाएगा।
मकान को लेकर पति-पत्नी में चल रहा था विवाद
गौरतलब है कि तबस्सुम और रिहान के बीच पिछले एक साल से संपत्ति, विशेषकर मकान, को लेकर आए दिन विवाद चल रहा था। पीड़िता के मायके वालों ने यह भी बताया कि रिहान तबस्सुम से मायके पक्ष से हिस्सेदारी की मांग करने के लिए भी दबाव बना रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को भी रिहान तबस्सुम से इसी बात को लेकर लड़ रहा था। जिस पर तबस्सुम ने कानूनी कार्रवाई की बात की तो रिहान बौखला गया और उसकी हत्या कर दी।
