अबोहर। स्थानीय हनुमानगढ़ रोड स्थित एक निजी स्कूल की वैन आज छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। गांव भागू के निकट वैन अचानक पलट गई जिससे एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हो गए।
वैन चालक देवगन निवासी खैरपुर ने बताया कि उसका रिश्तेदार इस स्कूल की वैन को चलाता है लेकिन वह किसी काम से बाहर गया था जिस कारण पिछले 2 दिनों से यह वैन वह चला रहा है। आज जब वह छुट्टी के बाद बच्चों को वैन में उनके घर छोड़ने जा रहा था तो भागू के निकट पहुंचने पर सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने की कोशिश में वैन पलट गई जिससे 9 वर्षीय विहान पुत्र रोहित बिश्नोई निवासी सीतो गुन्नो की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्ची को दूसरे अस्पताल में रैफर किया गया है।