अमृतसर। पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दस्तक देने की गतिविधियां नहीं रूक रही हैं। इसकी ताजा मिसाल गत रात फिर देखने को मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन ने जिले में आती सरहद को पार करते हुए भारतीय सीमा में दस्तक दी।
ड्रोन की आवाज सुनते ही बॉर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. जवान हरकत में आए और फायरिंग कर दी। आज सर्च ऑपरेशन दौरान गांव रतन खुर्द में बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस के जवानों ने ड्रोन बरामद किया है।