पंजाब । हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात तो पंजाब सहित उत्तरी राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे ठंड बढ़ने से लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।
वहीं पंजाब के 14 जिलों के लिए नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथार्टी (NDMA) की तरफ से मैसेज भेज लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा अगले 3 घंटों के दौरान तेज हवा, तूफान और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, रूपनगर, मोहाली, संगरूर, नवांशहर और तरनतारन शामिल है।