गत शाम फिरोजपुर शहर में 2 हथियारों से लैस हत्यारों द्वारा मैगजीनी गेट और मनजीत पैलेस वाली गली में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 2 युवकों की बड़ी बेरहमी के साथ गोलियां मारकर हत्या कर दी कर दी गई है। एक मृतक की पहचान रिषभ उम्र करीब 25 वर्ष वासी बस्ती भट्टीया वाली फिरोजपुर शहर के रूप में हुई है जब के दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है।

परिवार के अनुसार मृतक रिषभ हलवाइयों के साथ काम करता था और वह अपनी खराब हुई एल.ई.डी. ठीक करवाने के लिए मैगजीनी गेट फिरोजपुर शहर के अंदर स्थित गगन एंटरप्राइजेज पर आया था। बताया जाता है कि जब वह दुकान में खड़ा दुकानदार से बात कर रहा था तो 2 हमलावर आए जिन्होंने उस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और गोलियां उसके सिर में लगी और वह गिर गया तथा मौके पर उसकी मौत हो गई।

दूसरी और उसी समय सर्कुलर रोड फिरोजपुर शहर पर स्थित मनजीत पैलेस वाली गली में 2 हमलावर एक युवक के पीछे भागे और उस पर अंधा कानून फायरिंग करते हुए उसकी भी हत्या करके फरार हो गए। बताया जाता है कि फरार होते समय हमलावरो ने बाजार में खुलेआम गोलियां चलाई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पुलिस द्वारा शव कब्जे में ले लिए गए हैं।

एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि हथियारों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पूरे फिरोजपुर को सील कर दिया गया है और अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए पूरे फिरोजपुर में नाकाबंदी कर दी गई है। लोगों ने बताया की हत्या करने के बाद यह हत्यारे बाजार में खुलेआम फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इस डबल मर्डर को देखते हुए फिरोजपुर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights