पंजाब के मनसा शहर से विदेश में रह रहे आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लंडा हरिके के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ ​​भुजिया को मनसा के मट्टी गांव से गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से .32 कैलिबर की पिस्तौल और पांच कारतूस जब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रमोद बान की निगरानी में पुलिस टीम ने अभियान चलाया और आरोपी को मानसा के भीखी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सुखचैन हाल ही में भीखी में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। डीजीपी ने बताया कि वह कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुखचैन प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने एक अन्य मामले में कुख्यात बंबीहा गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो पिस्तौल और 10 कारतूस जब्त किए।

अधिकारियों ने बताया कि उसे मकसूदन पुलिस थाना अंतर्गत लिद्धारन गांव से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अमन कुमार उर्फ ​​गोल्डन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पडरौनान गांव का रहने वाला है और फिलहाल जालंधर में रह रहा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights