पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले कर रहा है। पंजाब के जालंधर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यहां पर शुक्रवार देर रात और आज सुबह भी धमाके की आवाज सुनाई दी है। सुबह-सुबह तीन धमाके हुए है। जालंधर शहर के कंपनी बाग, बस्ती दानिशमंदा, गाखल और लेदर कॉम्प्लेक्स के पास लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी है। दानिशमंदा बस्ती की ओर लोगों का धुंआ उठता हुआ भी देखा जा रहा है। जिला प्रशासन भी सायरन बजाकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील कर रहा है।
लोगों में डर का माहौल
शनिवार तड़के जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव, करतारपुर के मंड मौड़ गांव में ड्रोन विस्फोट की खबरें मिली हैं। जालंधर के कंगनीवाल गांव के एक घर से ड्रोन के अवशेष बरामद किए गए और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। जालंधर के पास आसमान में 10 से 15 धमाके सुनाई दिये। यहां अभी तक धमाके सुनाई दे रहे हैं।
लोगों को घर में रहने की अपील
जालंधर के जिला उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन देखे जाने के बाद अधिकारियों ने अस्थायी ब्लैकआउट लागू कर दिया। डॉ अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने कुछ समय के लिये ब्लैकआउट लागू कर दिया है, क्योंकि जालंधर में कुछ ड्रोन देखे जाने की खबर है। सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को आज जितना संभव हो सके अपने घरों के अंदर रहना चाहिए।”