लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इसी बीच प्राइम वीडियो ने कॉमेडी-ड्रामा के बहुप्रतीक्षित सीजन 4 की घोषणा की है।

एक बार फिर से फुलेरा गांव के सचिव जी अपनी मंडली के साथ दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं।

साल 2020 में ग्रामीण जीवन पर बनी सीरीज ‘पंचायत’ का सफर शुरू हुआ था। अपने तीन शानदार पड़ाव पूरे कर चुका सीरीज का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें पसंदीदा किरदारों और उनके जीवन की कहानी का मजेदार सफर देखने को मिलेगा।

सामने आए लेटेस्ट सीजन के वीडियो में सचिव जी, प्रधान जी और फुलेरावासियों को नई चुनौतियों का सामना करते और कुछ अनोखे कारनामों को अंजाम देते दिखाया जाएगा।

‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार ‘सचिव जी’ की भूमिका में हैं, साथ ही रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

‘पंचायत’ ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित दिल को छू लेने वाली कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर सीरीज है।

यह शो अभिषेक (जितेंद्र कुमार) के जीवन पर आधारित है, जिसे फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत का सचिव नियुक्त किया जाता है। गांव के जीवन से नाखुश अभिषेक पंचायत कार्यालय में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देता है। अपनी यात्रा के दौरान अभिषेक प्रधान-पति (रघुबीर यादव), गांव की प्रधान (नीना गुप्ता), प्रह्लाद चा (फैसल मलिक) और ग्राम पंचायत के कार्यालय सहायक विकास (चंदन रॉय) का खास दोस्त बन जाता है।

द वायरल फीवर ने ‘पंचायत’ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार के साथ मिलकर बनाया है। चंदन कुमार ने सीरीज की पटकथा भी तैयार की है और निर्देशन का भार दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाला है।

ग्रामीण भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज शहरों और गांव की जिंदगी के बीच लोगों के हर दिन की चुनौतियों और राजनीतिक दांव-पेंच में उलझी कहानियों को दिखाती है। जिसमें आपके लिए संदेश भी है और यह भी बताने की कोशिश है कि आगे बढ़ते जाने का नाम ही जिंदगी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights