फिरोजपुर के जीरा में जबरदस्त झड़प होने की सूचना है, जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जानाकरी के मुताबिक, जीरा में पंचायती चुनावों के नोमिनेशन के लेकर हंगामा हो गया, इस दौरन फायरिंग की भी सूचना है। बताया जा रहा है इस दौरान 2 पक्षों में जबरदस्त झड़प हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों ने ईंट पत्थरों व लाठियों से हमला किया। वहीं इस दौरान फायरिंग भी की गई।
बताया जा रहा है कि जीरा में कल से ही माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस वर्कर कुलबीर सिंह जीरा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है कि इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ो। उनका बयान सामने आया था कि सरपंचो के साथ धक्केशाही हो रही है। उन्होंने कहा था कि सभी डंडे लाठिया लेकर चले और इंसाफ लें।
इस दौरान कांग्रेस के कई वर्कर और कुलबीर सिंह जीरा घायल हो गए। आपको बता दें कि पंचायती चुनावों को लेकर नोमिनेशन 27 सितंबर से शुरू है जोकि 4 अक्तूबर तक चलेगी। 15 अक्तूबर को पंजाब में पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं।