उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते शनिवार को अप गैंगस्टर के अंतर्गत नौ अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनमें से श कोतवाली पुलिस ने एक भू माफिया को गिरफ्तार किया है। जो कानपुर के जाजमऊ कॉलोनी का रहने वाला है। गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस कानपुर गई थी। यह घटना गंगा घाट कोतवाली कोतवाली की है। गिरफ्तार अभियुक्त लारी पर गिरोह बनाकर लोगों की जमीन हरपाने का आरोप है।
गंगा घाट कोतवाली में हितेश शनिवार को गैंगस्टर अप गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें नौशाद लारी निवासी डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ कानपुर, साहब लारी, शादाब लारी, अंशुल ठाकुर उर्फ यश प्रताप सिंह निवासी श्याम नगर चकेरी कानपुर, सुहेल, धर्मराज, फैयाज आलम, शेखर कुमार, विमल कुमार शामिल है।
गंगा घाट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापामारी की गई। जिसमें गैंग लीडर नौशाद लारी को जेके कॉलोनी जाजमऊ कानपुर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।